जालंधर, ENS: पंजाब में कुछ दिनों से गोलियां चलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं थाना रामा मंडी इलाके में गोली चलने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी देर रात थाना रामामंडी इलाके में मृतक युवक के दोस्त उसे देर रात अपने साथ ले गए थे। जहां कुछ देर बाद युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 21 वर्षीय सुमित निवासी कैंट दीप नगर के रूप में हुई है। घटना की सूचना लोगों द्वारा पुलिस को दे दी गई है।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सुमित प्राइवेट कंपनी में रिकवरी एजेंट का काम करता था। वहीं मृतक के पड़ोसी गणेश ने बताया कि सुमित रात को बाजार से पटाखे लेकर आया और बच्चों को देकर माता को कहने लगा कि दोस्त का फोन आया है वह किसी काम से जा रहा है। गणेश ने कहा कि सुमित बाइक लेकर दीप नगर चला गया। जिसके बाद उसके 2 से 3 दोस्तों ने बाइक वहीं पर खड़ी करवा दी और अपनी कार में उसे बिठाकर ले गए।
जिसके बाद रात को फोन आया कि उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। गणेश ने बताया कि रामामंडी गुरुद्वारा के पास बीकानेर की दुकार के बाहर उसकी गर्दन के पास गोली लगी मिली। गोली लगने के कारणों का अभी कुछ नहीं पता चल पाया है। गणेश ने बताया कि उसे घटना के बारे में सुबह पता चला। दूसरी ओर थाना रामा मंडी के एसएचओ मंजिदर सिंह ने बताया कि देर रात 11:15 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली थी कि रामा मंडी में गोली चलने पर युवक की मौत हो गई।
जिसके बाद उन्होंने मौके पर टीम भेजी गई। उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है। वहीं पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ बायनेम और तीसरे अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अभी तक पुलिस ने यह खुलासा नहीं किया है कि गोली सुमित की हत्या उसके दोस्तों ने ही की है। पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।