जालंधर, ENS: एनआईटी कालेज में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर आदमपुर सहित आस पास के रूट छावनी में तब्दील हुआ पड़ा था, वही बेखौफ लुटेरे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की परवाह किए बिना हथियारों के बल पर दो छात्रों और दो मोबाइल और सोने चांदी के गहने लूट ले गए। दोनों छात्र अलग राज्यों से कालेज में डिग्री लेने आए थे। पीड़ित छात्र गाजियाबाद के रहने वाले तुषार और राजस्थान की इशिका ने बताया कि वे एनआईटी कालेज के मेन गेट के सामने बने फ्लाईओवर से सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान तीन नकाबपोशों ने उन्हें घेर लिया।
लुटेरों के पास लोहे की राड और बंदूक थी। लुटेरों ने तुषार के पेट पर बंदूक तान उससे आईफोन, चांदी की अंगूठी और चांदी का कड़ा लूट लिया। वहीं छात्रा इशिका को डरा मोबाइल, पर्स से पांच हजार रुपये नकदी, कानों की बालियां और सोने की चेन भी छीन ली। वारदात के बाद तीनों आरोपी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
वारदात के बाद पीड़ित मकसूदां थाने में गए लेकिन उन्हें कहा गया कि फोर्स वीवीआईपी ड्यूटी में व्यस्त है। वही इस संबंध में जब थाना मकसूदां के एडिशनल प्रभारी रजिंदर कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में है मगर उनके पास अभी शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है। फिलहाल पुलिस अपने तौर पर जांच कर रही है। उन्हें बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया है।
