जालंधर, ENS: जिले में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में पूरे जिले में नशा बेचने वालों के खिलाफ धर-पकड़ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि युवाओं को नशे की लत से बचाया जा सके।इस अभियान के तहत कमिश्नरेट पुलिस ने महानगर के धानकियां मोहल्ला में कार्रवाई करते हुए NDPS केस के तहत दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
इलाके में मचा हड़कंप
पुलिस की गाड़ियों और कार्रवाई को देखकर आसपास रहने वाले लोग घरों से बाहर निकल आए। अचानक हुई छापेमारी से मोहल्ले में हड़कंप का माहौल बन गया और लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे।
मौके पर मौजूद मीडिया कर्मियों ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले को लेकर बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वहां तैनात पुलिस कर्मचारियों ने किसी भी तरह की विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस टीम ने सिर्फ इतना बताया कि NDPS एक्ट के तहत दो लोगों को राउंडअप किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई जारी है।
