जालंधर, ENS: फिल्लौर-गोराया में गांव भट्टिया के पास सिक्स लेन पर सीमेंट और बजरी के खड़े वाहन के साथ बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार घटना स्थल पर निर्माण का काम चल रहा था। जहां खड़े ट्रक में पीछे से आ रहे बाइक सवार 2 व्यक्तियों ने टक्कर मार दी। मौके पर सड़क सुरक्षा फोर्स के थानेदार जसविंदर सिंह और सरबजीत सिंह टीम के साथ पहुंचे।
मामले की जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने कहा कि गांव भट्टिया के पास खड़े मिक्सर ट्रक के साथ बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना में एक की हालत गंभीर होते हुए उसे डॉक्टरों द्वारा जालंधर सिविल अस्पताल में रैफर कर दिया गया। वहीं ट्रक चालक को काबू करके थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।