जालंधर, ENS: जालंधर-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित अड्डा ब्यास गांव के पास 2 कारों में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में एक कार पलटियां खाते हुए दूसरी सड़क पर गिर गई। गनीमत यह रही कि कार में सवार लोग बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर एक बजे हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया।
वहीं सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 1 बजे राहगीर से सूचना मिली कि अड्डा ब्यास गांव के पास दो कारों की टक्कर हो गई है। इस घटना में एक कार सड़क पर पलटियां खाकर सड़क के दूसरी ओर जाकर गिरी। घटना में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने कहा कि जिसके बाद वह मौके पर आए और देखा कि ऑल्टो कार नंबर 10 एचपी 08 ए 2310 को रोहित शर्मा कुमार चला रहा था। व्यक्ति की पहचान रोहित पुत्र ओमकार चंद निवासी वार्ड नंबर 03 गगरेट हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि रोहित भोगपुर से जालंधर की ओर जा रहा था।
इस दौरान अड्डा ब्यास गांव के पास लिंक सड़क से आगे अचानक हाइवे से आ रही गाड़ी ऑल्टो के-10 के साथ भीषण टक्कर हो गई। घटना में कार पलटकर रोड के दूसरी ओर जाकर रुक गई। कार में रोहित शर्मा उसकी पत्नी और बेटी सवार थे। हादसे के दौरान कोई भी जान नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई। के-10 कार का ड्राइवर कार समेत मौके से फरार हो गया। एसएसएफ के कर्मचारियों ने बताया कि लिंक रोड से हाइवे पर चढ़ने वाली कार की कोई पहचान नहीं हो सकी। एक हादसे की सूचना सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम ने पुलिस चौकी अलावलपुर के इंचार्ज एएसआई परमजीत सिंह को दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है, जल्द कार चालक को काबू कर लिया जाएगा।