जालंधर, ENS: जालंधर-भोगपुर हाईवे पर 2 बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई है। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में दंपती समेत 6 लोग घायल हो गए, वहीं 3 अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम मौके पर पहुंच गई। इंचार्ज रणधीर सिंह, कांस्टेबल रविंदर और लेडी कांस्टेबल किरनजोत शर्मा ने प्राइवेट एंबुलेंस से गंभीर घायलों को तुंरत अस्पताल भिजवाया और बाकी तीनों को सरकारी गाड़ी में सिविल अस्पताल ले गए। हादसा सदा चक्क के पास हुआ था।
जिसके बाद मौके पर पहुंची एसएसएफ की टीम ने भोगपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। एसएसएफ के एएसआई रणधीर सिंह ने बताया कि टांडा से जालंधर की तरफ जा रहे पति-पत्नी की पहचान अकील और हबीबा निवासी राणा माजरा, पानीपत के रूप में हुई है। उनकी बाइक एकदम हाईवे पर गलत दिशा से आई बाइक से टकरा गई। बाइक चालक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और महिला भी जख्मी हो गई।
दूसरी बाइक पर सवार चारों युवकों की पहचान खुरासी राम अंसारी पुत्र राज माया, शरीफ पुत्र फरीद, सबीर पुत्र जुमरी, बुद्धन अंसारी के रूप में हुई है। चारों भोगपुर शुगर मिल में काम करते हैं और शाम को वापस घर लौट रहे थे। लोगों ने बताया कि शूगर मिल में काम करने वाले चारों युवकों की गलती से ही हादसा हुआ है। हाईवे पर तेज रफ्तार चढ़े थे। बाइक संभल नहीं पाई और टक्कर हो गई। गनीमत रही कि दोनों हाईवे पर किसी तरह से कोई अन्य वाहन नहीं आ रहा था।