जालंधर, ENS: चोरी की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं गोराया में चोरों ने इलेक्ट्रिक की दुकान को निशाना बनाया है। जहां दिन दहाड़े बाइक सवार 3 चोरों ने घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के अनुसार तीन चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में घुसपैठ की और दुकान से नगदी चुरा ली।
मामले की जानकारी देते हुए दुकानदार संजीव हीर ने बताया कि रुद्रका रोड पर उनकी इलैक्ट्रॉनिक्स की एक दुकान है। वह रोटी खाने के लिए दुकान के एल्युमिनियम के दरवाजे को ताला लगाकर घर चले गए थे। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों ने आकर दुकान के दरवाज़े का ताला तोड़कर अंदर घुसकर तिजौरी में रखे 8 से 10 हजार रुपए निकाल लिए।
जब आसपास बैठे दुकानदारों को पता चला, तो उन्होंने 3 युवकों में से दो को पकड़ लिया, जबकि तीसरा साथी पैसे लेकर फरार हो गया। दुकानदारों और राहगीरों ने पकड़े गए दो चोरों की जमकर पिटाई की। पकड़े गए दो चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। दुकानदारों ने कहा कि इलाके में किसी भी दुकानदार की दुकान सुरक्षित नहीं है। उन्होंने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।