जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत आदमपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर हरदेव प्रीत सिंह और मुख्य अधिकारी थाना आदमपुर की पुलिस पार्टी द्वारा 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके आरोपियों के कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन, 150 नशीली गोलियां और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया कि दिनांक 04.07.2025 को ASI परमजीत सिंह समेत पुलिस पार्टी गश्त के दौरान अलावलपुर से लेसरिवाल साइड जा रहे थे।
जब पुलिस पार्टी शाहपुर-अर्जनवाल चौक पर पहुंची, तो शाहपुर-अर्जनवाल साइड से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर आते दिखाई दिए। पुलिस पार्टी को देखकर वे अपने मोटरसाइकिल को पीछे की ओर मोड़ने लगे, जिसे शक के आधार पर रोका गया। मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम संदीप पाल उर्फ संदीप पुत्र अमृत लाल, निवासी गांव ड्रोली कला, थाना आदमपुर, जिला जालंधर बताया।
पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम दलवीर सिंह उर्फ मनु पुत्र अछर सिंह, निवासी गांव कालरा बताया। दोनों आरोपियों ने सफेद रंग का मोमी लिफाफा निकालकर सड़क पर फेंक दिया। दोनों मोमी लिफाफे की जांच करने पर उसमें से 10-10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसी के साथ आरोपियों के कब्जे से 150 नशीली गोलियां बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया।