जालंधर, ENS: क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शाहकोट पुलिस ने बाइक चोरी के गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोटरसाइकिलें बरामद की है। डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि उनकी टीम द्वारा समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम के तहत एसएचओ बलविंदर सिंह भुल्लर थाना शाहकोट की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग के 2 आरोपियों से 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद की है।
आरोपियों की पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ कालू पुत्र साधू सिंह निवासी लोहाराना थाना कोट इसे खां, मोगा और हरजींदर सिंह उर्फ जिंदा पुत्र दर्शन सिंह निवासी जनेर थाना कोट ईसे खां, मोगा के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिलें में से 3 मार्का स्पलेंडर, 1 टीवीएस स्पोर्ट, 1 बजाज कावासाकी, बजाज पलैटीना बरामद की गई।
डीएसपी ने कहाकि दिनांक 20.07.2025 को एक शिकायत वॉलेट शोकत अली उर्फ शौंकी पुत्र मुहम्मद सदीक ने थाना शाहकोट मोटरसाइकिल चोरी होने संबंधी दी गई थी। इसी के साथ ही मोटरसाइकिल चोरी की वीडियो भी वायरल हुई थी। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना शाहकोट पुलिस ने मामला दर्ज करके अलग-अलग टीमें बना कर चोरों की तलाश शुरू की।
एसएचओ बलविंदर सिंह भुल्लर की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 6 चोरीशुदा मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की। डीएसपी ने कहा कि दोषियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर उनके इस गैंग में और कितने व्यक्ति शामिल हैं और कितनी घटनाएं की हैं, इसकी गहराई से पूछताछ की जाएगी और बरामद हुई मोटरसाइकिलों के असली मालिकों की पुष्टि कर उनके साथ भी संपर्क किया जाएगा।