जालंधर, ENS: सोढल के लाठीमार मोहल्ला में मंगलवार रात हुए गोलीकांड को ट्रेस करते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने मुख्य आरोपी अमन पासवान तथा उसके साथी राघव को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी आर्कषी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से देसी कट्टा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने लाठीमार मोहल्ला में राहुल पुत्र तरसेम लाल की जांघों के बीच और हाथ में दो गोलियां मार पूरे क्षेत्र में दहशत फैलाई गई थी। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों पर एक-एक मामला दर्ज है।
वहीं तीसरे आरोपी को नामजद कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पुरानी रंजिश के तहत घटना को अंजाम दिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करके 4 दिन रिमांड हासिल किया है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य खुलासे होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल के दोस्त ही है और उन्होंने एक साल पहले हुई घटना का बदला लिया है। दरअसल, एक साल पहले राहुल ने अमन और उसे छोटे भाई विक्की के साथ झगड़ा हुआ था। जिसमें राहुल ने दोनों की मारपीट की थी और मुंह पर पेशाब किया था।
जिसका बदला लेने के लिए अमन पासवान ने घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा हैकि अमन पासवान डकैती के केस में जेल जा चुका है। करीब 6 माह पहले वह जमानत पर आया और उसके बाद से ही राहुल की हत्या की योजना बना रहा था। इसी योजना के तहत वह 6 माह पहले यूपी से 30 हजार में देसी कट्टा लेकर आया था। सूत्रों के अनुसार पिछले 6 माह से वह राहुल का काम तमाम करने की फिराक में घूम रहा था।
लेकिन उसे मौका नहीं मिल रहा था क्योंकि राहुल हर वक्त अपने साथियों के साथ झुंड में ही रहता था जिस कारण उसे मौका नहीं मिल पाया। मंगलवार रात राहुल के मोहल्ले में बैठ जाने की रेकी भी अमन पासवान के साथियों ने की थी। जिसके बाद पूरी प्लानिंग तैयार की गई और बेखौफ बदमाशों द्वारा सरेआम राहुल पर उस समय गोलियां चला दीं। जब वह लाठीमार मोहल्ला में दोस्त के घर के बाहर बैठा हुआ था। वहीं इस मामले को लेकर कमिश्नरेट पुलिस की कई टीमें मैदान में उतारी और मामले को ट्रेस कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।