जलंधर: थाना 2 के अंतर्गत आते चिक-चिक चौक के पास आदर्श नगर में वीरवार देर रात गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला था। जहां फलों की रेहड़ी लगाने के वाले एक व्यक्ति पर 10 से ज्यादा युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला किया। इस मामले में पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने कार्रवाई करते दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। सीपी धनप्रीत कौर ने बताया कि गुंडागर्दी के मामले में थाना डिविजन नंबर 2 में केस दर्ज किया गया था।
शिकायतकर्ता बर्बियन राम बड़ई प्रसाद पुत्र मंगल शाह निवासी गांव संचरी जिला चंपारण बिहार (वर्तमान निवासी मकान नंबर 134 आदर्श नगर जालंधर) के बयानों पर कार्रवाई की गई है। जिसमें पीड़ित ने बताया था कि वह घर के बाहर फलों की रेहड़ी लगाता है। 13 नवंबर को ग्राहक को सामान देने के दौरान कुछ नौजवान हथियारों से लैस होकर आए और उस पर हमला किया। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना में शामिल आरोपियों की पहचान की।
इस दौरान दो व्यक्ति जिनकी पहचान सुरिंदर सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी मकान नंबर 56 न्यू शास्त्री नगर तारा पैलेस और दूसरे की पहचान गौतम पुत्र मुकेश कुमार निवासी मकान नंबर WX-164/47, अंबेडकर नगर बस्ती गुज्जा, जालंधर के रूप में हुई। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी गौतम के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 2 में पहले ही आपराधिक मामला दर्ज किया जा चुका है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस शहर की कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।