जालंधर, ENS: वेस्ट हलके के बस्ती दानिशमंदा इलाके में दुर्गे के कुएं के पास इलाके के ही नौजवानों ने तेजधार हथियारों से हमला करके 17 वर्षीय विकास का कत्ल कर दिया। मृतक पूर्व विधायक शीतल अंगुराल का चचेरा भतीजा था। आज बस्ती दानिशमंदा श्मशानघाट में विकास का अंतिम संस्कार किया गया, जहां सुशील रिंकू सहित कई नेता परिवार के साथ दुख सांझा करने पहुंचे। इस घटना में परिवार का रो-रो-कर बुरा हाल हो रहा था। वहीं मां बार-बार रो-रो-कर बेहोश हो रही थी और लोगों से मां की हालत देखी नहीं जा रही थी।
श्मशानघाट में मां का हाल देखकर लोगों की आंखे भी नम हो गई। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने रवि कुमार उर्फ कालू सहित 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। माता ने मीडिया के सामने अपील की है कि जिस तरह कालू ने उसके बेटे का कत्ल किया है, इसी तरह उसका भी कत्ल किया जाना चाहिए। दूसरी ओर लोगों ने बताया घटना स्थल से कालू के 2 फोन गिर गए थे, जिसे लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने बताया कि घटना के बाद 15 मिनट बाद ही कालू फिर से घटना स्थल पर आया और धमकी देते हुए कहने लगा कि मेरे दो फोन जमीन पर गिर गए थे। वह किसी को मिले हैं तो लौटा दें।
वहीं कालू ने सरेआम धमकी दी कि अगर किसी ने उसके खिलाफ गवाही दी तो वह उसे जान से मार डालेगा। इस मामले को लेकर एडीसीपी-2 परमजीत सिंह ने कहा कि देर रात करीब 10 बजे विकास अंगुराल निवासी लसूड़ी मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा जालंधर के 3 लड़कों के बीच लड़ाई-झगड़ा होने के दौरान चाकू लगने से उसकी मौत हो गई। इस संबंधी थाना डिवीजन नंबर 5 में एफआई संख्या 183 अध 103(1), 351(3), 3(5) बीएनएस धारा के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।