जालंधर, ENS: फिल्लौर के पास वच्छोवाल गांव में 11 वर्षीय बच्चा लापता हो गया। लापता युवक की पहचान लालू उर्फ लड्डू के रूप में हुई है। घटना के दौरान बच्चे के माता-पिता किसी निजी फैक्टरी में काम पर गए हुए थे। मामले की जानकारी देते हुए लड्डू के पिता गब्बर ने बताया कि लड्डू उनके पास से कुछ सामान लेने गया था और फिर वापस नहीं आया।
जिसके बाद उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो फिल्लौर हाईवे के ढाबे के कैमरे भी चैक किए गए, लेकिन लालू उर्फ लड्डू का कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद लड्डू के लापता होने की शिकायत फिल्लौर पुलिस को दी गई। वहीं इस घटना के संबंध में फिल्लौर के एसएचओ भूषण कुमार ने बताया कि बच्चे की तालाश के टीमें तैनात की गई है। जल्द बच्चा को ढूंढकर परिवार को सौंप दिया जाएगा।