जालंधर, ENS: थाना रामा मंडी के अधीन आते बेअंत नगर में अपहरण की घटना सामने आई है। जहां 18 अगस्त को बच्चे को कोई व्यक्ति साथ लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बच्चे की पहचान 10 वर्षीय हैरोन के रूप में हुई है। वहीं बच्चे के परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। बच्चे के पिता नरिंदर तथा माता लक्की निवासी बेअंत नगर ने बताया कि उनके बच्चे को 18 अगस्त को कोई व्यक्ति अपने साथ ले गया था।
मां-बाप का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दी है, लेकिन पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही। परिवार का आरोप है कि वह जब इंसाफ के लिए थाने जाते हैं तो पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार करके वापिस भेज दिया जाता हैं। दूसरी ओर थाना रामा मंडी के मुंशी ने बताया कि पुलिस के पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है।
उधर, वार्ड नंबर-9 रामा मंडी की कौंसलर वंदना तुलसी के पति विक्की तुलसी ने कहा कि बच्चा ना मिलने के कारण उसके मां-बाप बहुत परेशान हैं। वह उनके आफिस के भी कई चक्कर लगा चुके हैं। विक्की तुलसी ने कहा कि वह खुद भी थाना रामा मंडी की पुलिस से इस संबंध में बात कर चुके हैं लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। आप नेता विक्की तुलसी ने पुलिस कमिश्रर जालंधर धनप्रीत कौर रंधावा से मांग की कि इस मामले की गहराई से जांच करवाई जाए।