पंजाब,(जालंधर)ENS: शहर के थाना सदर के अंतर्गत आते गांव सुनंड खुर्द में शराब के ठेके पर बदमाशों ने ग्रिल तोड़कर 27 शराब की बोतलें और 5300 रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। ठेके पर काम करने वाले रंजीत कुमार ने पुलिस को बताया कि तीन युवक एक्टिवा पर आए और उन्होंने शराब की बोतल मांगी। उसने बोतल देने के बाद ने पैसे मांगे तो युवकों ने झगड़ा शुरू कर दिया।
इसी बीच एक कार में सवार होकर आए युवकों के साथियों ने ठेके के गेट की ग्रिल तोड़ी और अंदर घुसने के बाद मारपीट करने के बाद शराब और नकदी लूट फरार हो गए। रंजीत की शिकायत के आधार पर थाना सदर की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को जांच के दौरान आरोपियों की कार का नंबर मिल गया है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुट गई हैं।