जालंधर, ENS: थाना मकसूदां के आधी खूही पुलिस चौकी के अधीन पड़ते गांव मंड से बड़ी खबर सामने आई है। जहां जालंधर-कपूरथला रोड पर नीरज गिफ्ट सेंटर की दुकान चला रहे पूर्व सरपंच पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। आरोप लगाए जा रहे है कि सरपंच के चुनाव को लेकर हमलावारों ने तेजधार हथियार से उस पर हमला किया है। पीड़ित पूर्व सरपंच हरजिंदर बूटी के बेटे नीरज ने बताया कि रात 8 बजे के बाद उसके पिता बगल की दुकान में बैठे थे। इस दौरान उसकी बहन अपनी दुकान पर मौजूद थी।
आरोप है कि इस दौरान सरपंच की चुनाव का चाहवान पिंदी वहां पर आ गया। इस दौरान उसने पिता को फोन किया और फोन पर ही सरपंची के चुनाव को लेकर बहस करने लगा। आरोप है कि इस दौरान उसने पिता को जातिसूचक अपशब्द भी कहे और जब उसके पिता ने इसका विरोध किया तो वह वहां से चला गया। कुछ देर बाद पुलिस सहायता केंद्र में सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं कुछ देर बाद दोबारा पिंदी और मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लोग वहां आये। आरोप है कि उक्त लोगों ने उनके पिता पर हमला कर दिया।
इसी बीच जब उसकी बहन ने अपने पिता को छुड़ाने की कोशिश की तो हमलावारों ने बहन पर भी हमला कर दिया। जिस दौरान वह बेहोश हो गई। वहीं पिता पर भी हमलावारों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि जब हमलावरों से बचने के लिए उसने और उसके पड़ोसी दुकानदार ने कोशिश की तो उन्होंने उन पर भी हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार मौके से फरार हो गए। वहीं इस हमले के दौरान उन्हें चोटें आईं। नीरज ने बताया कि आसपास के दुकानदारों की मदद से पिता और बहन को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया और दोबारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
इस संबंध में थाना मकसूदा का कारज संभाल रहे थाना करतारपुर के प्रमुख इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह ने कहा कि उन्हें घटना की सूचना मिली है। जिसके बाद वह टीम के साथ पीड़ित परिवार के बयान लेेने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि घायल दोनों के बयान दर्ज कर लिए गए है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।