जालंधर। शहर के लेदर काम्प्लेक्स रोड पर स्थित अरविंदर कलेक्शन कपड़े की दुकान में लगी एसी की पाइप चोरी होने का मामला सामने आया है। जहां, चोरों ने एसी की पाइप चुरा ली। यह घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। जिसमें एसी की पाइच चोरी करते हुए चोर दिख रहा है।
दुकानदार मोहित ने घटना बारे जानकारी देते हुए बताया कि दुकान दुकान खोलने पर देखा एसी की पाइप गायब थी। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर चोरी होने की जानकारी मिली। दुकानदार ने बताया कि यह तीसरी बार है जब चोरों ने दुकान को निशाना बनाया है। पहले भी उसने पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब मोहित ने पुलिस से इलाके में गश्त बढ़ाने की अपील की है ताकि चोरों में डर बना रहे।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना बस्ती बावा खेल उप चौकी लेदर काम्प्लेक्स की टीम मामले की जांच में जुट गई है।