जालंधर, ENS: देहात में बीते दिन शाम नकोदर-जालंधर बाईपास चौक पर एक तेज रफ्तार ट्रक और बस की टक्कर हो गई। हादसे में दोनों वाहनों के ड्राइवर समेत 15 सवारियां जख्मी हुई हैं। सभी का नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं जिन सवारियों के मामूली चोटें आईं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, पंजाब रोडवेज मोगा डिपो की बस जालंधर से मोगा जा रही थी। जब बस ने नकोदर बाईपास स्थित चौक को पार किया तो शाहकोट की दूसरी तरफ से आ रहे एक ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक का एक हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
वहां से गुजर रहे राहगीरों ने जख्मियों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। कंडक्टर ने कहा कि दुर्घटना अचानक हुई है। बस की रफ्तार इतनी तेज नहीं थी। चौक आने से पहले ही ड्राइवर ने काफी पीछे से ब्रेक लगने शुरू कर दिए थे। ब्रेक लगाते लगाते ही बस ट्रक के साथ जा टकराई। घायल सवारियों में ज्यादातर जालंधर काम के लिए जाने वाली हैं।
घायलों की पहचान ऊषा रानी (65) नकोदर, पवनदीप कौर (26) महितपुर, हरप्रीत, सुरजीत कौर चक्ककलां, मनप्रीत कौर (28) फिरजोपुर, जसलीन कौर (21) नकोदर, प्रभजोत कौर शाहकोट, बस चालक गुरप्रीत सिंह, बस कंडक्टर गुरप्रीत सिंह (32) गांव बग्गे तहसील धर्मकोट, मनदीप सिंह कैंटर चालक तलवंडी भरौ शामिल है। बस कैंटर की सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।