जालंधर, ENS: वेस्ट हलके के बस्ती 9 में सन फ्लाई की दुकान पर 8.50 लाख रुपए सोनू नामक कर्मी द्वारा चोरी किए गए है। महिला ने कहा कि 8 से 10 साल से यहां दुकान चला रहे है। वहीं इस मामले में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। हैरानी की बात यह है कि दुकान के पास ही शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 65 वर्षीय इंद्रजीत निवासी आदमपुर के रूप में हुई है, लेकिन वह पिछले कई सालों से यहां बल्ली मार्किट में रह रहा था।
पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि लूट के बाद उसका इंद्रजीत के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद उसने इंद्रजीत का कत्ल करके अंदर ही रख दिया था। इस मामले में पुलिस ने अंबाला से चोरी की कार बरामद कर ली है। घटना को अंजाम 2 व्यक्तियों द्वारा दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद करके सिविल अस्पताल की मोर्चुरी में रखवाने के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को लेकर दुकानदार मधु गुप्ता के साथ बातचीत की जा रही है। अभी तक आरोपी से पुलिस को चोरी के पैसे बरामद नहीं हुए है।
बता देंकि आज सुबह मधु गुप्ता ने बताया कि सोनू नामक कर्मी तिजौरी में 8.50 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। पीड़िता ने कहा कि उनके पास किसी ग्राहक के पैसे आए थे, लेकिन दो दिन वह दुकान पर नगदी भूल गए। जिसके बाद जब दुकान पर आज आकर देखा कि तिजौरी से पैसे गायब थे। गाड़ी को अंबाला से पुलिस ने बरामद कर लिया था। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही थी।
वहीं पुलिस ने दुकान मालिक को भी अंबाला बुला लिया था। जिसके बाद आरोपी से पूछताछ में अब व्यक्ति की हत्या करने का खुलासा हुआ है। पीड़िता ने कहाकि घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें सोनू ने दुकान के ताले तोड़ दिए और उसके बाद बोरी लेकर जाता हुआ दिखाई दिया। हालांकि नगदी चोरी की घटना के दौरान चोर ने सीसीटीवी कैमरे की तारें तोड़ दी।