जालंधर (ENS) : बस्ती बावा खेल के राजनगर में नाबालिक से पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी नाबालिक की अश्लील वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल कर बुलाता था। पुलिस को दी गई शिकायत में राजनगर निवासी शिंदा पुत्र महेंदर (काल्पनिक नाम) ने बताया कि उसकी बेटी घर में अकेली थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले आरोपी युवक ने हथियारों के बल पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और अश्लील वीडियो भी बना ली।
जिसके बाद आरोपी वीडियो को वायरल करने की आड़ मे नाबालिक के साथ दुष्कर्म करता रहा। कुछ दिनों से बच्ची घर मे गुमसुम रहने लगी। जिसे देख पिता के पूछने पर उसने उसके साथ हुई हैवानियत के बारे मे जानकारी दी। पीड़ित पिता ने आरोपी की शिकायत पुलिस को दी। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने माता गुजरी स्कूल के निकट स्थित रतन नगर निवासी आयुष के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपी की तलाश मे छापेमारी कर रही है।