जालंधर,ENS: लोकसभा चुनावों को लेकर मीठापुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में अकाली दल के उम्मीदवार मोहंदिर सिंह केपी पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार के साथ मतदान किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केपी ने लोगों से अपील की कि वह सोच समझ कर मतदान का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि पंजाब में काफी मुद्दे है, जिन्हें देखकर वोट डाली जाए। वहीं नीटू शटरां वाला भी वोट डालने के पहुंचे। इस दौरान नीटू नेे कहा कि जितने रूख उतने मनुख।
नीटू ने कहा कि पेड़ को बचाओं और भारत व पंजाब को बचाओं। नीटू ने कहा कि पेड़ लगाओं ताकि लोगों को सांस लेने की तकलीफ सहित बीमारियों से छुटकारा मिले। वहीं वोटरों से नीटू ने अपील की है कि लोग जिन्हें भी वोट करें लेकिन वह सोच समझकर वोट डाले। वहीं मनोरजंन कालिया वोट डाले पोलिंग बूथ पर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि 10 सालों में भाजपा के सत्ता में रहते भारत की अर्थव्यवस्था को 10वें पायदान से 5 वें पायदान पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि काम की प्रमुखता को देखते हुए लोगों को मतदान करना चाहिए।