जालंधर (ENS) : चुनावो मे नतीजों को लेकर अक्सर हाई वोल्टेज ड्रामा करने वाले नीटू शटरावाला इस बार फिर रोता हुआ दिखाई दिया। मीडिया से रूबरू होते हुए नीटू ने कहा कि इस बार भी लोगो ने उनका साथ नहीं दिया। इस इलेक्शन मे उसको आर्थिक नुकसान पहुंचा है।
नीटू चुनावो मे कॉमेडी नेता की भूमिका निभाते नजर आते है। कभी वह अपनी पत्नी के साथ शक्तिमान की ड्रेस पहन कर वोटरों को लुभाते है, तो कभी गाने या अतरंगी अंदाजा से लोगो को आकर्षित करने का प्रयास करते है। लेकिन हर बार वह मतगणना केंद्र के अंदर या बाहर रोते हुए जरूर दिखाई देते है।