जालंधर, ENS: सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दो दिन पहले 100 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े गए मंडी रोड के रहने वाले नीरज कुमार चीनू व चिट्टे की डीलिंग करवाने वाले नेता के करीबी सौरव शिंगारिया को काबू किया था। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश रिमांड हासिल किया है। दरअसल, पुलिस ने कोर्ट में यह कहकर रिमांड मांगा कि दोनों आरोपी बड़े स्तर पर काफी समय से नशा का कारोबार कर रहे हैं। बरामद चिट्टे के नेटवर्क और उससे जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए लंबी पूछताछ की जरूरत है। कोर्ट ने दोनों आरोपी 2 दिन के रिमांड पर पुलिस को सौंप दिए हैं।
उधर, सीआईए स्टाफ के इंचार्ज सुरिंदर कुमार का कहना है कि जांच के दौरान अहम सबूत मिले हैं और पुलिस जल्द पूरी नेटवर्क को ब्रेक कर लेगी। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार सौरव इस मामले में किंगपिन है और उसने 3 सालों में बड़ा नेटवर्क तैयार किया है। सूत्रों के अनुसार सौरव ने कुछ सालों में डेढ़ करोड़ रुपए की कोठी तैयार की है। सूत्र बताते हैं कि सौरव इस कारोबार के साथ ब्याज पर पैसे देने का भी काम करता है। जिसके चलते पुलिस अहम सबूत हासिल करने में जुटी हुई है।
बता दें कि सीआईए स्टाफ की टीम ने सोमवार को ट्रैप लगाकर 100 ग्राम चिट्टे के साथ नीरज कुमार चीनू को पकड़ा था। थाना-2 में एनडीपीएस एक्ट की धारा-21 के तहत केस दर्ज किया गया था। चीनू की पूछताछ में यह बात आई थी कि रेलवे स्टेशन बाजार में मोबाइल शॉप चलाते गोबिंदगढ़ के रहने वाले सौरव के जरिये उसने चिट्टा खरीदा था। पुलिस ने केस में एनडीपीएस की धारा-29 जोड कर सौरव को नामजद कर लिया था। इसके बाद टीम ने उसे भी गिरफ्तार किया था।