जल्द पुलिस कर सकती है खुलासा
जालंधर, ENS: फरवरी माह में करीब 8 चोरों ने गदईपुर में अमित ज्वेलर्स और श्रीनाथ ज्वेलर्स के शोरूम में हुई करोड़ों रुपए की चोरी की थी। इस चोरी की गुत्थी को क्राइम ब्रांच की टीम ने सुलझा लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपियों को रेरू पिंड के पास से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने जानकारी सांझा नहीं की है। इस मामले में जल्द पुलिस प्रेस वार्ता करके खुलासा कर सकती है।
सूत्रों के अनुसार उक्त गिरोह एक बार फिर से शहर में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। मिली जानकारी के अनुसार काफी समय से स्पेशल सेल की टीम आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जांच में लगी हुई थी और आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ट्रैप लगाया हुआ था। बताया जा रहा हैकि बीते दिन गुप्ता सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों की रेरू पिंड के पास से गिरफ्तार किया है।