जालंधर, ENS: फिल्लौर अपरा रोड पर युवक का बेहरमी से कत्ल कर देने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान जैसमीन, निवासी भट्टिया चिट्टी कालोनी, लुधियाना के रूप में हुई है। बताया जा रहा हैकि युवक 3 माह पहले ही अरमानिया से भारत लौटा था। युवक के सिर पर रॉड और तेजधार हथियारों से वार किए गए है। अरमानिया में वह कारें ठीक करने का काम करता था। जैसमीन परिवार का इकलौता बेटा था। मिली जानकारी के अनुसार जैसमीन को उसका दोस्त घर से बुलाकर ले गया था।
अगले दिन सुबह किसी राहगीर का फोन आया कि जैसमीन अपरा रोड पर घायल अवस्था में पड़ा है। उसे सिविल अस्पताल दाखिल करवाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण परिवार प्राइवेट अस्पताल ले गया, लेकिन देर रात जैसमीन की मौत हो गई। जानकारी देते हुए जैसमीन के पिता सोमलाल ने कहा कि 3 दिन पहले उनके बेटे को दोस्त हर्ष घर से बुलाकर ले गया। बेटा जैसमीन यह कहकर घर से गया कि बस्ती तक जाना है। पूरी रात जैसमीन घर से बाहर रहा। अगले दिन जैसमीन के दोस्त दीपू को किसी राहगीर का फोन आया उसने बताया कि जैसमीन बेहद गंभीर हालात में सड़क पर खून से लथपथ पड़ा था। उसे तुरंत सिविल अस्पताल लेकर गए लेकिन हालत गंभीर देख जालंधर के प्राइवेट अस्पताल दाखिल करवाया लेकिन बीते रात उसकी मौत हो गई।
पिता सोमलाल मुताबिक उनके बेटे की हत्या कर आरोपियों ने उसे एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की है। उन्होंने बेटे के सिर का एक्सरे करवाया तो पता चला कि सिर की हड्डियां तक टूट गई है। माथे में छेद निकला हुआ है। घटना स्थल वाली जगह पर एक पेड़ पर तेजधार हथियार के निशान है। जैसमीन परिवार का इकलौता सहारा था। थाना फिल्लौर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। आज पोस्टमार्टम करवा शव का अंतिम संस्कार करवा दिया जाएगा। उधर, थाना फिल्लौर के SHO सुखदेव सिंह ने कहा कि फिलहाल 103 BNS के तहत मामला दर्ज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।