फगवाड़ा गेट में 100 दुकानों वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मालिकों को भी नोटिस जारी
जालंधर/वरुणः नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम लगातार एक्शन के मूड में दिखाई दे रही है। वहीं आज निगम की बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने पुलिस लाइन और पुराने पासपोर्ट ऑफिस के पास निगम की 14 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनाई जा रही 3 वर्कशॉप को सील कर दिया है। यह कार्रवाई निगम कमिश्नर अभिजीत कपलिश के आदेश पर की गई है। निगम कमिश्नर को शिकायत मिली थी कि यह वर्कशॉप अवैध रूप से बनाई जा रही है। जिसके बाद कमिश्नर ने नोटिस जारी कर निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा था, लेकिन मालिक ने निर्माण कार्य जारी रखा। जिसके बाद आज एटीपी ने टीम सहित कार्रवाई करते हुए इन्हें सील कर दिया।
मामले की जानकारी देते हुए एटीपी सुखदेव ने बताया कि निगम कमिश्नर के आदेशों पर वह दुकानों को सील करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान मौके पर मालिक ने अधिकारियों कर्मचारियों पर राजनीतिक दबाब बनाने की कोशिश की। लेकिन किसी ने भी एक न सुनी और दुकानों पर ताले जड़कर उन पर सरकारी सील लगा दी। एटीपी ने कहा कि मालिक को सीलबंदी का नोटिस दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी से कहा गया है कि यदि वर्कशॉप उन्होंने निगम से पास करवाई है, नक्शा अप्रूव है और सारी शर्तें पूरी कर रखी हैं तो वह दस्तावेज लेकर दफ्तर में आ जाएं। उन्हें दस्तावेजों के साथ बिल्डिंग ब्रांच में बुलाया गया है।

वहीं दूसरी ओर निगम ने फगवाड़ा गेट में बन रहे करीब 100 दुकानों वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मालिकों को भी नोटिस जारी किया है। बता दें कि इस कॉम्प्लेक्स की शिकायत मिलने के बाद नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने काम को रुकवाया हुआ था। लेकिन कॉम्प्लेक्स के मालिकों ने अचानक चुपचाप दोबारा फिर से निर्माण कार्य शुरू कर दिया। जिसकी शिकायत दोबारा निगम कमिश्नर के पास पहुंची। इसी के तहत फिर से इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के मालिकों को नोटिस जारी कर दिया गया है।