जालंधर, ENS: नगर निगम के सफाई कर्मियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, गाड़ियों की रिपेयरिंग और कर्मियों को सहूलते मुहैय्या ना करवाने के चलते कर्मियों द्वारा बीते दिन से हड़ताल की जा रही है। जिसके चलते कर्मियों द्वारा बीते दिन ने कूड़ा नहीं उठाया गया। शहर में जगह-जगह 2 दिन से पड़े कूड़े के ढेर के कारण लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मामले की जानकारी देते हुए सफाई कर्मी के प्रधान मनीष बाबा (बंटू) ने बताया कि कर्मियों को आ रही समस्याओ को लेकर वह प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
जिसके चलते 2 दिन से कर्मियों द्वारा हड़ताल की गई है। उन्होंने बताया कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों की काफी समय से रिपेयरिंग नहीं हो रही है और ना ही गाड़ियों के खराब हुए टायरों को बदला जा रहा है, ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता है। प्रधान ने कहाकि वह गाड़ियों की रिपेयरिंग को लेकर कई बार प्रशासन से बात कर चुके है, लेकिन कोई हल नहीं निकला। वहीं उन्होंने वरियाना डंप को लेकर कहा कि वहां पर ना तो कर्मियों के लिए कोई कमरा मुहैय्या करवाया गया है और ना ही पीने के पानी की व्यवस्था है। प्रधान का कहना है कि गर्मी इतनी बढ़ गई है, ऐसे में भीषण गर्मी से बिना पानी के कर्मी बीमार हो सकते है, लेकिन प्रशासन इस पर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है। जिसके चलते उन्होंने हड़ताल का ऐलान किया है।