चंडीगढ़ः पंजाब में चलाए जा रहे ‘नशा मुक्ति अभियान’ को लेकर जालंधर से कांग्रेस सासंद चरणजीत सिंह चन्नी का बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, आज पंजाब भर में ऑपरेशन कासो चलाया जा रहा है। इस दौरान संदिग्ध इलाको में घरों की तालाशी ली जा रही है। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता चन्नी ने कहा, वह आप पार्टी की सरकार से एक बात पूछना चाहते है कि वह 3 साल से कहां सोए हुए थे। चन्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 3 साल वह खुद नशे को पंजाब में बढ़ाते रहे।
Jalandhar MP Channi makes a big statement on drug addiction, watch video#channi #charanjitsinghchanni #IbrahimAliKhan #KajalAggarwal #KiaraAdvani pic.twitter.com/fVxcwqQnkj
— Encounter India (@Encounter_India) March 1, 2025
इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अपने लोगों को नशा करने से रोक लें। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब चन्नी ने नशे को लेकर निशाने साधे है। इससे पहले भी वह कभी बार नशे के मुद्दे पर बात कर चुके है। हालांकि चन्नी ने भी जालंधर से सासंद चुनाव के दौरान कहा था वह जालंधर को नशे से मुक्त करवा देंगे। लेकिन उन पर भी विरोधी पार्टियां निशाने साध रही है कि नशे को खत्म करने का ऐलान करने वाले चन्नी कहां है। दरअसल, हाल ही में भाजपा नेता सुशील रिंकू ने प्रेस वार्ता के दौरान चन्नी के नशे के वादे पर जमकर निशाने साधे थे। दरअसल, पंजाब में नशे का मुद्दा काफी गंभीर बना हुआ है।