जालंधर, ENS: पंजाब में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर ली है। वहीं कांग्रेस से सासंद चरणजीत सिंह चन्नी भी पिछले कुछ समय से एक्टिव नजर आ रहे है। हाल ही में सासंद चरणजीत सिंह चमकौर साहिब की धरती पर थीम पार्क में पहुंचे थे, जहां 16 एकड़ में बने थीम पार्क का नाम दास्तां ए शहादत दिया गया था। सांसद चन्नी ने इस पार्क के सपने को लेकर उन्होंने सारी दास्तां बताई।
इसी के साथ उन्होंने ‘चन्नी करदा मसले हल’ नाम से एक सीरीज़ शुरू की थी। इस सीरीज़ का पहला एपिसोड उनके यूट्यूब चैनल चरणजीत सिंह चन्नी पर लॉन्च किया गया था। वहीं अब वह पंजाबी गायक रणजीत बावा के साथ कार्यक्रम में मस्ती करते हुए दिखे।
जहां गायक के साथ स्टेज पर सासंद चन्नी ने गायक रणजीत बावा के गाने Giddran Da Sunya Group Firda Khende Sher Marna के गाने पर जमकर भांगड़ा डाला। इस गाने पर सासंद चन्नी के डांस को लेकर सोशल मीडिया पर लोग विपक्ष के साथ जोड़कर कॉमेंट कर रहे है। हालांकि इस गाने पर सासंद चन्नी द्वारा किसी को लेकर टिप्पणी नहीं की गई थी।