जालंधर, ENS: जालंधर के सासंद चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार फिर से विपक्ष पर निशाना साधा है। सासंद चन्नी ने सरकार के 3 साल पूरे होने पर कहा कि विपक्ष ने 3 साल में कुछ नहीं किया। युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के लेकर कहा कि नशा रोकने पर बड़े स्तर पर ड्रामेबाजी की जा रही है, पंजाब की सत्ता अनाड़ी लोगों के हाथ में है। चन्नी बोले कि उन्होंने पहले ही कहा था कि पंजाब में काले अंग्रेज आ चुके हैं, जो पंजाब को लूटने पर लगे हुए हैं, दशा रोकने को लेकर जो भी ड्रामेबाजी की जा रही है, उनसे नशा खत्म नहीं होगा और आज पंजाब का आलम।
चन्नी ने कहा कि पंजाब की कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है। दरअसल, चरणजीत चन्नी आज मानसा में दिवगंत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभमदीप सिद्धू मूसेवाला के पहले जन्मदिन के मौके पर मूसा हवेली में पहुंचे। जहां उन्होंने मूसेवाला के माता-पिता के साथ केक काटकर परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होंने सिद्धू मूसेवाला को याद करते हुए कहा कि उन्हें आज भी इस हवेली में ऐसा लगता है कि शुभ दीप यही है, वह कहीं नहीं गया।
दरअसल, चन्नी ने कहाकि आज शुभमनदीप के जन्मदिन के अवसर पर वह हवेली पहुंचे। इस दौरान वह माता-पिता को बधाई देने पहुंचे थे। इस दौरान नशे को लेकर चन्नी ने आरोप लगाए है कि घर-घर में नशा बिक रहा है। नशे के खिलाफ सरकार को शुरुआत में मुहिम चलानी चाहिए थी, लेकिन अगर वह अब भी कुछ करके दिखाएं तो बढ़ियां है।
वहीं मूसेवाला के पिता बलकौर ने शुभमन दीप के जन्मदिन को लेकर कहा कि आज बेटे के पहले जन्मदिन पर उनके घर में खुशी का माहौल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि काफी बड़ी त्रासदी के बाद यह दिन देखने को मिला है। वहीं मूसेवाला के प्रशंसकों का बलकौर ने धन्यावाद किया। यह प्रशंसकों की बदौलत वह दोबारा से बड़े दुख से उभरे है।