जालंधर, ENS: गौं माता की तस्करी के मामलों में फिर से बढ़ौतरी शुरू हो गई है। हाल ही में बीते दिन लुधियाना में गौं माता की टांग इलाके से बरामद होने से हिंदू संगठनों में काफी रोष पाया गया था। वहीं आज ताजा मामला बस्ती बावा खेल से सामने आया है। जहां राजस्थान नंबर के ट्रक में गौं माता को भरकर ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा कि थाने के सामने गौं माता से भरे ट्रक में से एक गौं माता का बच्चा गिर गया। इस हादसे के दौरान गौं माता के बच्चे की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा थाने के सामने हुआ है। हादसे के दौरान राजस्थान नंबर का ट्रक घटना स्थल से फरार हो गया। वहीं इस मामले को लेकर हिंदू सगंठन के लोग वहां पर पहुंच गए। इस दौरान हिंदू संगठनों में भारी रोष पाया जा रहा है। उनका कहना है कि गौं माता की तस्करी काफी समय से हो रही है। पहले भी कई बार राजस्थान नंबर के ट्रकों को जम्मू की ओर जाने वाले ट्रकों को पकड़ा जा चुका है। लेकिन उसके बावजूद फिर से राजस्थान नंबर के ट्रकों में गौं माता की तस्करी हो रही है। इस घटना के दौरान ट्रक चालक गौं माता के बच्चे को वहीं छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत थाने से बाहर आई और मामले की जांच में जुट गई।
