जालंधर। महानगर के काजी मंडी समीप संतोषी नगर में इलाकावासियों ने पीने का पानी न मिलने पर लोगों ने प्रदर्शन करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे इलाकावासियों ने कहा कि एक महिने से पीने वाला पानी मोहल्ले में नहीं रहा है। जिससे इलाका वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इन परेशानियों को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई समस्या का हल नहीं हुआ। इसके बाद इलाका वासियों ने कहा कि समस्या का जल्द से जल्द हल नहीं किया गया तो धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। जिससे प्रशासन द्वार समस्या का जल्द से जल्द हल करवाया जाए।