घायलों का आरोपः मामले को दबाने में जुटी पुलिस
जालंधर/वरुणः महानगर में क्राइम की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं देर रात गदईपुर नहर के पास क्राइम की वारदात का मामला सामने आया है। जहां कुछ व्यक्ति ने तेजधार हथियारों के साथ तीन व्यक्तियों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हमलावारों और उक्त तीन लोगों के बीच यह झगड़ा पैसों की लेन-देन को लेकर हुआ है। जहां बदमाशों ने उक्त व्यक्तियों के सिरों और गर्दन पर तेजधार हथियारों से हमला किया है। उक्त लोगों को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिनमें तीनों व्यक्तियों के सिर और गर्दन पर टांके लगे है।
मामले की जानकारी देते हुए घायल व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने किसी से पैसे लेने हैं और उसने ही किराए के गुंडे भेज कर हमला करवाया। घायलों ने पुलिस चौकी में शिकायत भी दी अपनी एमएलआर ही कटवाई, लेकिन पुलिस घायलों के साथ अस्पताल नहीं गई। पुलिस उल्टा सारे मामले को दबाने में जुटी हुई है। चौकी प्रभारी से जब घायलों के बारे मे पूछा तो उनका जवाब था कि घायलों ने अपने नाम नहीं बताए हैं। हालांकि इतना जरूर माना कि चौकी में शिकायत आई है और एमएलआर भी आई है।
जब उनसे पूछा कि एमएलआर किन-किन के नाम से काटी है तो जवाब मिला कि दो की एमएलआर आई है। नाम फिर भी नहीं बताए। पुलिस सारे मामले को छुपा रही है। दोनों भाइयों ने बताया कि गदईपुर में उनके पिता ने टेलर मास्टर के पास कमेटी डाली थी। उन्होंने टेलर मास्टर से एक लाख बीस हजार रुपए लेने हैं। पैसों को लेकर पिछले तीन साल से विवाद चलता आ रहा है। पिछले कल पैसों को लेकर दोनों में लिखित समझौता भी हुआ। लेकिन बावजूद इसके टेलर मास्टर वने किराए के गुंडे भेज कर हमला करवा दिया। एक युवक के गले पर दातर से हमला किया गया है। गले पर युवको को छह टांके लगे हैं। युवक ने बताया कि वह गदईपुर मार्किट से रात को घर जा रहा था।
नहर के किनारे उस पर सात-आठ तेजधार लिए युवकों ने हमला कर दिया। उसे धक्का देकर नहर में फेंक दिया। युलकों ने उसके गले सिर पीठ पर दातरें मारी। उसने हमले के दौरान ही अपने भाई को फोन कर मौके पर बुलाया। फोन पर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे भाई ने बताया कि अभी उसने वारदात स्थल पर अपना मोटरसाइकिल खड़ा ही किया कि हमलावरों ने उस पर दातरें-तलवारें मारनी शुरू कर दी । उसके सिर पर दातरें मारी। जब वह लहूलुहान हो तो बड़ी मुश्किल से उनके कब्जे से छूट कर भागा। वह अपने उस्ताद योगेश जो कि बिजली के सामान की दुकान करते हैं के पास पहुंचा।। हमलावरों ने योगेश पर ही दातरों से हमला कर दिया। उन्हें भी 16 टाकें लगे हैं।