जालंधर, ENS: महानगर के पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, साइबर ठगों द्वारा पुलिस कमिश्नर को निशाना बनाया जा रहा है। ठगों ने पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की फेक फेसबुक आईडी बनाई है। जिसके बाद ठग लुधियाना में कई लोगों को मैसेज पर संदेश भेज चुके हैं। पुलिस कमिश्नर शर्मा ने कहा कि मामला उनके ध्यान में है। ये फेसबुक आईडी फेक बनी है। आईडी बनाने वाले पर जल्द कार्रवाई की जा रही है।

लोगों से भी अनुरोध है कि यदि कोई व्यक्ति उनके नाम की बनी आईडी से संदेश भेज किसी तरह का झांसा देने की कोशिश करे तो सतर्क रहें। जानकारी देते हुए लुधियाना चंडीगढ़ रोड के रहने वाले सोनू ने बताया कि वह सेक्रेड हार्ट स्कूल के नजदीक रहते हैं। उन्हें स्वप्न शर्मा के नाम से बनी फेसबुक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उन्होंने एक्सेप्ट की। कुछ दिन बाद अचानक से मैसेज आया। ठग ने उनका हाल चाल पूछा। जिसके बाद उसने उनका नंबर लिया। चैटिंग पर उससे बातचीत शुरू की।

सोनू के मुताबिक उस व्यक्ति ने उसे कहा कि मेरा एक दोस्त संतोष कुमार है, वह आपको कॉल करेगा। वह CRPF में ऑफिसर है। उसकी ड्यूटी ट्रांसफर हो गई है। वह अपना फर्नीचर आइटम सेल करना चाहता है। सभी आइटम नई और अच्छी कंडीशन में है। अगर तुम्हें पसंद है तो खरीद लो। इसी तरह कैलाश नगर रोड के रहने वाले सौरव अरोड़ा को भी स्वप्न शर्मा की फेक फेसबुक आईडी से मैसेज आया।

उस व्यक्ति ने भी संतोष नाम के CRPF अधिकारी का तबादला हो जाने के कारण फर्नीचर आइटम बेचने की बात कही। सौरव ने कहा कि संतोष नाम के व्यक्ति ने उसे फोन भी किया, लेकिन जब उसने उससे बात की तो वह फोन कट कर गया। सोनू और सौरव के मुताबिक ठग लगातार अधिकारियों का नाम लेकर फेक आईडी बना रहे हैं। पुलिस को इस मामले में सख्त एक्शन लेते हुए ठगों को गिरफ्तार करना चाहिए।
