जालंधर/वरुणः वारिस पंजाब दे कि मुखी अमृतपाल ने बीते दिन अजनाला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए उनके साथियों की रिहाई को लेकर पुलिस को चेतावनी दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर उन्होंने बीते दिन शाम तक रिहा ना किया गया तो वह आज यानि वीरवार को भारी इकट्ठ करके थाना का घेराव करेंगे और अपनी गिरफ्तारी देंगे। जिसको लेकर आज उनके समर्थन में जालंधर की सिख तालमेल कमेटी के सदस्यों को पुलिस ने जाने अजनाला जाने से पहले ही उनके घरों में नजरबंद कर दिया है।
इसे लेकर सिख तालमेल कमेटी के प्रधान हरपाल सिंह चड्ढा ने कहा कि आज उन सबने इकट्ठे होकर भाई अमृतपाल सिंह का समर्थन करना था। इसी मामले में पुलिस थाने का घेराव किया जाना था लेकिन पुलिस द्वारा उन्हें घरों में ही नजरबंद कर दिया गया। सरकार द्वारा उनके साथ धक्का किया गया है।
उन्होंने आगे बताया कि उनका प्लान था कि 10-12 गाड़ियां लेकर जानी हैं लेकिन सुबह ही भारी पुलिस फोर्स उनके पास पहुंचा और उन्हें नजरबंद कर दिया। इन एजेंसियों ने उनके फोनों को भी टैप किया है। तभी इन्हें पता चला कि आज सभी घेराव करने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें छोड़ दिया जाएगा वो अगली रणनीति तैयार करेंगे। बता दें कि अजनाला में 600 पुलिस मुलाजिम तैनात किए गए है, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके।