सुखमीत डिप्टी के केसवार साबी मंड सहित 2 पर FIR दर्ज
जालंधर, ENS: पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा फिरौती मांगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। वहीं ताजा मामला एडवोकेट मनदीप सचदेवा से फिरौती मांगने का सामने आया है। बताया जा रहा है कि एडवोकेट से गैंगस्टर के नाम पर फिरौती मांगी गई थी। इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी देकर उनसे 50 हजार रूपए मांगे गए। जिसके बाद एडवोकेट ने पैसे देने से इंकार ना करते हुए उसे अपने दफ्तर बुला लिया।
दूसरी ओर एडवोकेट ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। वहीं सीआईए स्टाफ की टीम द्वारा पहले से एडवोकेट के दफ्तर में सिविल ड्रेस में जाल बिछा लिया गया था। इस दौरान पैसे लेने के सैम क्वातरा नामक व्यक्ति आया। जिसने एडवोकेट से जब पैसे मांगे तो मौके पर सिविल ड्रेस में बैठी पुलिस ने उसे मौके पर काबू कर लिया। हालांकि व्यक्ति खुद को निर्दोष बता रहा है। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उक्त गैंगस्टर ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी और उसने एडवोकेट से 50 हजार रुपए लेकर आने के लिए कहा था।
व्यक्ति ने कहा कि उसे पास उक्त गैंगस्टर की चैट भी मौजूद है। व्यक्ति ने कहा कि उसे फिरौती के बारे में उसे कुछ नहीं पता है। वहीं पुलिस ने 2 व्यक्तियों के खिलाफ थाना बारादरी में मामला भी दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जतिंदर सिंह उर्फ साबी और संदीप सिंह उर्फ सन्नी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि इस मामले में नामजद आरोपी साबी मंड सुखमीत डिप्टी का केसवार है। जो शहर के बहुचर्चित मैंडी किडनैपिंग केस में कई साल जेल की हवा खा चुका है।