जालंधर, ENS: गोपाल नगर में विदेश से लौटे व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान गोपाल नगर के रहने वाले 58 वर्षीय तरसेम लाल के रूप में हुई है। थाना दो की पुलिस ने मंगलवार दोपहर मृतक के बेटे सनी के बयान पर 174 की कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करवा स्वजनों को सौंप दिया है। थाना प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार रात कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि गोपाल नगर में तरसेम लाल ने जहरीला पदार्थ निगल लिया है। जिसके बाद उसके पारिवारिक सदस्यों ने उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल करवा दिया।
जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी टीम ने परिवार से पूछताछ की तो मृतक के बेटे सन्नी ने बताया कि उनके पिता डिप्रेशन में रहते थे। उनके परिवार ने कई बार पूछा लेकिन उन्होंने किसी को कोई कारण नहीं बताया था। पीड़ित ने बताया कि वह फास्ट फूड का काम करता है और सोमवार को दुकान पर था, जहां उसे पारिवारिक सदस्यों ने काल करके बताया कि पिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। जिसके बाद वह पिता को इलाज को अस्पताल में लेकर गए।
