जालंधर, ENS: महानगर के घासमंडी डाकखाने के पास स्थित आटे की चक्की से 2 से 3 बार चोरी हो चुकी है। वहीं इस मामले में आज दुकान मालिक ने एक चोर को रंगे हाथों काबू कर लिया, जबकि इस घटना के दौरान चोर के 2 अन्य साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए। वहीं इससे पहले भी दुकान में हुई घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। उक्त पुरानी सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि चोर अंदर वारदात को अंजाम देने के लिए दुकान में जाता है, जबकि उसके अन्य साथी दुकान के बाहर निगरानी कर रहे होते है।
हालांकि उस दौरान वह घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाता है। लेकिन आज दोबारा वह चक्की पर वारदात को अंजाम देने के लिए आता है तो दुकान मालिक व अन्य लोगों द्वारा चोर को काबू कर लिया गया। दुकान मालिक ने बताया कि 30 किलो आटे की बोरी चुराकर वह भागने की कोशिश करने लगा था, जिसे मौके पर काबू कर लिया गया। हालांकि इस घटना के दौरान अन्य 2 साथी मौके से फरार हो गए। इस दौरान लोगों ने उसकी जमकर धुनाई करते हुए उसके बाल काट दिए। वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि उक्त चोर पहले भी कई बार चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। इस दौरान आज एक बार फिर से चोरी की वारदात को अंजाम देने आया था।
जिसे लोगों ने काबू कर लिया। इस दौरान आरोपी ने बताया कि वह भार्गव कैंप का रहने वाला है और वह नशे का आदी है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उक्त चोर के साथ 2 अन्य व्यक्ति वारदात को अंजाम देते है। लेकिन वह दोनों मौके से फरार हो गए। दूसरी ओर चोर ने इस मामले को लेकर बताया कि नशे की आपूर्ति के लिए चोरी करता है। जिसके बाद उसने कहा कि सामान को बेचकर नशा लेता है। इस दौरान चोर ने बताया कि पहले भी वह उक्त दुकान से आटा चोरी करके फरार हो गया था और आज भी वह आटा चोरी करने के लिए आया था। आरोपी ने बताया कि चप्पलों का काम करता है। पीड़ित दुकान मालिक ने कहा कि उनके पास सीसीटीवी मौजूद थे। जिसमें उक्त चोर पहले भी उनकी दुकान से 30 किलो आटे की बोरी चोरी करके फरार हो गया। लेकिन आज उन्होंने उसे रंगे हाथों काबू कर लिया है। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दे दी है।