जालंधर, ENS: खिंगरा गेट के पास छबील खत्म होने के बाद युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी देते हुए कृष्णा तलवाड़ ने आरोप लगाए है कि छबील खत्म होने के बाद जब वह सामान रखने के गए। जिसके बाद खिंगरा गेटे के नीचे खड़े साहिल सहोता ने उसकी बाजू पकड़ ली। जिसके बाद मनु ने उसे एक्टिवा से खींचकर फोन छीन लिया। कृष्णा ने बताया मनु कपूर साहिल सहोता सहित 2 से लड़कों ने उसे घेर लिया। इस दौरान युवकों ने उनके साथ मारपीट की और फोन छीनकर फरार हो गए।
जिसके बाद कुछ देर बाद वह वापिस आए और फोन से सारा डाटा डिलीट कर 2 लड़के वापिस दे गए। कृष्णा तलवाड़ ने कहा कि घटना वहां डॉक्टर कोहली के कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन वह कैमरे की रिकार्डिंग नहीं देगा। पीड़ित का आरोप है कि उक्त व्यक्ति गुंडागर्दी कर रहे है और उसे धमकी दे रहे है कि वह क्यों भाजपा पार्टी के साथ लगा हुआ है। भाजपा नेता आशीष सहगल ने बताया कि कृष्णा उनकी पार्टी से जुड़ा हुआ है। आज दोपहर जब वह किसी काम के सिलसिल से खिंगरा गेट से जा रहे थे तो उसके पास मनु कपूर सहित 3 लड़के खड़े हुए थे।
उन्हें लगा कि वह आपस में कोई बात कर रहे है। लेकिन बाद में कृष्ण से पता लगा कि उन्होंने उससे मारपीट की है और उसका फोन छीनकर ले गए थे। जिसके कुछ देर बाद 2 युवक वापिस आए और फोन का डाटा डिलीट करके फोन दे गए। कृष्णा ने बताया कि उक्त युवकों के साथ पहले भी झगड़ा हो चुका है। उस दौरान कुछ व्यक्तियों ने मिलकर थाना 3 में राजीनामा करवा दिया था। लेकिन आज फिर उन्होंने उस पर हमला कर दिया। लेकिन आज दोबारा हुए हमले के बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है।