जालंधर (ENS) : पंजाब में आम आदमी पार्टी सभी ब्लॉक इंचार्ज और सर्किल इंचार्ज के पदों पर नई नियुक्तियों की सूची जारी कर दी है। गौरतलब है कि आप ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आप ने अगस्त महीने में पंजाब में तीन लोकसभा क्षेत्र प्रभारी और नौ जिला प्रभारी की नियुक्ति की थी। नेशनल जनरल सेक्रेटरी संदीप पाठक, सीएम भगवंत मान और स्टेट वर्किंग कमेटी अध्यक्ष बुधराम द्वारा सूची जारी की गई है।


कुल 1619 नेताओं को अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, पटियाला, खडूर साहिब, होशियारपुर, गुरदासपुर, फिरोजपुर, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, संगरूर, श्री आनंदपुर साहिब, बठिंडा और राज्य के अन्य जिलों में जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह सूची पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक, सीएम भगवंत सिंह मान और कार्यकारी अध्यक्ष बुद्धराम के हस्ताक्षर से जारी की गई है। जालंधर में कुल 74 नए ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की गई हैं।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने शनिवार को सभी ब्लॉक अध्यक्षों और मंडल प्रभारियों को उनके पदों से हटा दिया था और जल्द ही सभी पदों पर नई नियुक्तियां करने की घोषणा की थी। जिसके बाद से शहर में कई नामों पर चर्चा हो रही थी।