जालंधर (ens) : स्काईलार्क चौंक के समीप सिविल लाईन की स्कीम एरिया में दर्शायी गई सड़क पर बीते दो महीने पहले लोहे की चादरें डाल कर वहां शराब का ठेका तथा अहाता खोल दिया गया था इस सबंधी निगम कमिशनर गौतम जैन के पास कई शिकायतें पहुंच रही थी कि सड़क पर शराब का ठेका कैसे खुल सकता है इसका नक्शा निगम से कैसे पास हो गया।
जब इस सबंधी जांच की गई तो आनन फानन में इस ठेके को बीते माह सील कर दिया गया मगर बाद में कुछ ही दिनों बाद इस ठेके को कुछ शर्तों के अनुसार खोला गया मगर ठेका खुलने के बाद उन शर्ता को पालन नहीं किया गया जिसके बाद इस सबंधी शिकायतें सैक्टरी तथा लोकपाल पंजाब तक पहुंच गई
इस संबधी निगम के बिल्डिंग विभाग के एटीपी तथा बिल्डिंग इंस्पैक्टर के खिलाफ शिकायतें की गई कि इन दोनो की लापरवाही तथा मिलीभगत के कारण ही स्कीम एरिया की सड़क पर शराब का ठेका बनाया गया जिसके खिलाफ समय अनुसार कारवाई नहीं की गई। आज निगम कमिशनर गौतम जैन के आदेशों के बाद उक्त शराब के ठेके एवं अहाते को आज दूसरी बार सील कर दिया गया।