जालंधर, ENS: वर्कशाप चौक के पास रेत करीब दो बजे बिजली के खबे पर चढ़ा लाइनमैन को करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय संजीव कुमार निवासी लम्मा पिंड चौक हरदीप नगर के रुप में हुई है। वह एक साल पहले मकसूदां बिजली घर में लाइनमैन के पद पर भर्ती हुआ था और दो उसके बच्चे है। जेई प्रेम ने बताया कि वह रात को वर्कशाप चौक के पास बिजली ठीक करने के लिए अपने दोस्त के साथ खबे पर चढ़ा था।
दोस्त नीचे उतर गया था और संजीव नीचे उतरने लगा तो अचानक बिजली की सप्लाई चल पड़ी तारों ने उसे अपनी तरफ खींच लिया और झुलसने के बाद खबे से नीचे फेंक दिया। जेई उसे साथियों के साथ टैगोर अस्पताल में लेकर गया तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना दो की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।