जालंधर, ENS: थाना 1 के पास लूट की वारदात का मामला सामने आया है। जहां थाना 1 के अधीन आते प्रीतपाल हार्डवेयर की दुकान से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। जहां बताया जा रहा है कि दुकान को चोरों ने निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त दुकान से थाना 1 मात्र 25 कदम दूरी पर स्थित है। पीड़ित मालिक के अनुसार सामान और नगदी सहित 20 लाख की चोरी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गई।
दुकान मालिक गुरविंदर सिंह बताया कि देर रात चोरो ने वारदात हो अंजाम दिया है। शातिर चोरों ने दुकान के अंदर ने नए ताले लेकर दोबारा दुकान पर ताला लगाकर चाबी उसकी साथ ले गए। इस बात का खुलासा तब हुआ जब दुकान मालिक सुबह दुकान खोलने के लिए आया तो उस दौरान उन्होंने दुकान मालिक ने बताया कि उक्त दुकान पर लगे ताले कोई ओर थे। जिसके बाद ताले तोड़कर देखा तो पता चला कि दुकान के अंदर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। वहीं पुलिस को शक है कि वारदात को अंजाम किसी भेदी व्यक्ति ने किया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।