जालंधर, ENS: साइबर फ्रॉड करने के अलग-अलग मामले सामने आए है। अघर आपको भी फ्री ऑफर का कोई लिंक आता है तो सावधान हो जाएं। दरअसल, साइबर फ्रॉड करने वालों ने शहर के एक मैटल कारोबारी को ऑफर का लिंक भेज कर उसके क्रेडिट कार्ड से 4.45 लाख रुपए निकलवा लिए है। जिसके बाद कारोबारी को खाते से पैसे निकलने का पता चला तो उसने तुरंत अपना कार्ड तो फ्रीज करवा लिया। मामले की जानकारी देते हुए कारोबारी अतुल महेंद्रू निवासी शिक्त नगर ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक ऑफर का लिंक आया था।
उसने लिंक ओपन करके अपना क्रेडिट कार्ड नंबर भरा तो 5 बार उसके कार्ड से कुल 4. 45 लाख रुपए निकल गए। पीड़ित का कहना है कि बाद में वह मैसेज भी खुद ही डिलीट हो गया। पीड़ित का कहना है कि इस मामले को लेकर जब वह निजी बैंक के ब्रांच मैनेजर और ऑपरेशन मैनेजर के पास गया तो उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया और ऑन लाइन शिकायत करने का दिलासा देकर भेज गया। इस संबंधी उसने पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत दी, जिन्होंने उसकी शिकायत साइबर सेल को मार्क की। लेकिन जब वह साइबर सेल में गया तो वहां मौजूद पुलिस ने उसकी एक नहीं सुनी। कारोबारी ने पुलिस कमिश्नर से इंसाफ की गुहार लगाई है।