तीर्थयात्रियों की बस पर हुए हमले को लेकर कही ये बात
जालंधर, ENS: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज कंगना रनौत थप्पड़ मामले में पहला बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कंगना को पंजाब के लोगों को आतंकवादी कहना गलत बताया है। हालांकि वर्दी में कुलविंदर द्वारा हाथ उठाने को भी सीएम मान ने गलत बताया था। वहीं इस मामले को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और सीनियर भाजपा नेता मनोरंजन कालिया ने कहा कि सीएम मुख्यमंत्री के बयान को सही ठहराया। कालिया ने कहा कि कंगना रनौत को पंजाब को लेकर ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था और अपनी मर्यादा में रहना चाहिए। कालिया ने कहा कि पंजाब को आतंकवाद कहना ठीक नहीं है। ऐसे बयान देने से पहले उन्हें10 बार सोचना चाहिए।
बता दें कि CISF महिला कांस्टेबल कुलविंदर कौर द्वारा चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारा गया था, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हुए है। इस दौरान मनोरंजन कालिया ने पंजाब के मुख्यमंत्री से मीडिया के जरिये सवाल किया है कि स्वाति मालीवाल मामले में पर वह चुप क्यों है, उन्होंने अभी तक उस पर कोई बयान क्यों नही दिया है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सदस्य स्वाति के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई, लेकिन उस मामले में वह चुप क्यों है।
वहीं जम्मू कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और इसमें कई लोगो की जान गई है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने कृतियों से बाज नहीं आ रहा है। एक ओर बीते दिन शपथ समारोह चल रहा था, वहीं दूसरी और पाक द्वारा नापाक हरकत को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है। भाजपा नेता ने कहा कि पाकिस्तान अपनी मर्यादा में रहे नहीं तो इसको मुंह की खानी पड़ेगी। भाजपा नेता कहा कि NIA इस मामले की जांच कर रहा है और जांच से ही पता चल पाएगा कि सुरक्षा में कहा चूक हुई है।