जालंधर, ENS: महानगर के पॉश इलाके लाजपत नगर में पुलिस और नशा तस्करो के बीच हुए शूटआउट में पुलिस ने भगौडे आरोपी काली नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी से एक पिस्टल भी जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए नवीन उर्फ काका निवासी अबादपुरा को रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया है। निगम कर्मचारीअंशु को पुलिस आज सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर सकती है।
पूछताछ के दौरान अंशु ने पुलिस को बताया था कि वैपन उसे काली ने दिया था। जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगा कर काली को पिस्टल सहित काबू कर लिया। इस मामले में बिक्रम बाबा व अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।