जालंधर, ENS: मशहूर सूफी गायक ज्योति नूरां को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां ज्योति नूरां पर उसके पति कुणाल पासी ने हमलावारों को बुलाकर उसके साथ मारपीट के आरोप लगाए है। इस मामले को लेकर ज्योति नूरां और कुणाल पासी दोनों ने थाना रामामंडी की पुलिस को शिकायत दे दी है। वहीं इस मामले में ज्योति नूरां का बयान सामने आया है।
वीडियो जारी कर ज्योति नूरां ने कहा कि कुणाल काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था और फोन करके उसे ब्लैकमेल कर रहा था। ज्योति ने कहा कि देर रात फोन करके उसे बुलाया था। इस दौरान ज्योति नूरां और अविनाश कुमार ने कहा कि कुणाल उन्हें ब्लैकमेल करके मेंटली हरास कर रहा था। आरोप है कि व्हट्सएप्प के जरिए वह गलत मैसेज भी कर रहा था। इस दौरान अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था।
वहीं अविनाश कुमार ने कहा कि कुणाल सोशल मीडिया के जरिए फोन करता था और कहता था उसके पास कुछ प्रूफ है जोकि वह मीडिया को भेज देगा। इस दौरान देर रात उसने फोन करके लिद्दड़ा फ्लाईओवर के पास बुलाया। अविनाश कुमार ने कहा ज्योति ने उसे बताया नहीं कि कुणाल का फोन आया है और वह उससे मिलने के लिए लिद्दड़ा फ्लाईओवर पर जा रही है।
आरोप है कि ज्योति नूरां वहां पर कुणाल से मिलने के लिए लिद्दड़ा फ्लाईओवर पर पहुंची, जहां उसके साथ अन्य गाड़ी में 4 अज्ञात व्यक्ति मौजूद थे, जोकि ज्योति के साथ गलत हरकतें करने लगे। इस दौरान ज्योति ने उसे फोन किया। अविनाश कुमार ने कहाकि वहांं पर उसके 2 दोस्त मौजूद थे और उसने दोनों को घटना स्थल पर पहुंचने के लिए कहा। इस दौरान जब उसके दोस्त वहां पर पहुंचे तो कुणाल गाड़ी लेकर भाग गया।
गाड़ी की तेज रफ्तार होने के चलते वेरका मिल्क प्लांट के पास कुणाल की गाड़ी की ट्रक से टक्कर हो गई और उसकी गाड़ी का टायर फट गया। लेकिन इसके बावजूद उसने गाड़ी भाग लगी। अविनाश ने कहा कि टायर फटे पर गाड़ी भगाता हुआ पठानकोट बाईपास के पास पहुंचा, जहां कुणाल की उसके दोस्तों से बहस हो गई। अविनाश का आरोप हैकि कुणाल ने उसके दोस्तों पर दांत मारते हुए हमला किया। आरोप है कि कुणाल ने उसके दोस्तों पर किरपाण से हमला भी किया, जिसके बाद वह कुणाला को थाना 1 में लेकर चले गए।
अविनाशा का आरोप हैकि उसे रामामंडी थाने लेकर जाना था लेकिन उन्हें पता नहीं था और वह थाना 1 में कुणाल को लेकर चले गए। इस दौरान ज्योति और वह थाना 1 में पहुंचे, जहां थाना 1 की पुलिस ने रामामंडी पुलिस को सूचित कर वहां पर बुला लिया। आरोप है कि 5 माह पहले भी कुणाल के खिलाफ नकोदर चौक रोकने की कोशिश के मामले में पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन कुणाल वहां पर भी नहीं पहुंचा। आरोप है कि कुणाल उन्हें कभी गालियां देता है और कभी धमकियां देता है। उन्होंने कहा कि अब भी ज्योति ने थाने में कुणाल के खिलाफ शिकायत दे दी है।