जालंधर,ENS: पत्रकारिता और पंजाबी साहित्य की दुनिया में खूब नाम कमाने वाले देसराज काली का निधन हो गया है। देसराज काली पिछले दो महीने से लीवर की समस्या से पीड़ित थे। इसके चलते उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया।
जालंधर अस्पताल के बाद उन्हें कल पीजीआई ले जाया गया, लेकिन वहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। देसराज काली ने अखबार में लंबे समय तक काम किया और पंजाबी साहित्य में कई अद्भुत किताबें दीं