Lovely Promoters and Builders कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और डायरेक्टर के खिलाफ केस दर्ज
जालंधर, ENS: जिले के इनवेस्टर से करोड़ों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार इनवेस्टर उमेश पुरी की शिकायत पर मोहाली की लवली प्रमोटर्स एंड बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह ग्रेवाल और उनके पिता, डायरेक्टर सुरजीत सिंह ग्रेवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

इन पर 1.09 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। मामला जालंधर के थाना डिवीजन नंबर-6 में दर्ज किया गया है। शिकायत के मुताबिक, उमेश पुरी प्रॉपर्टी में निवेश करना चाहते थे और इसी सिलसिले में वह इस कंपनी के संपर्क में आए। गुरप्रीत और सुरजीत से उनकी मुलाकात जालंधर में हुई थी। दोनों का ऑफिस मोहाली के एरोसिटी, एयरपोर्ट रोड पर स्थित है।
पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात), 420 (धोखाधड़ी), और 506 (धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। शिकायत के अनुसार, उमेश पुरी ने आगे की प्रॉपर्टी डीलिंग के लिए कंपनी से संपर्क किया था, लेकिन कंपनी ने उनके साथ ठगी की। मामले की शुरुआती शिकायत 7 जनवरी को की गई थी, जिसके बाद जांच के आधार पर यह केस दर्ज किया गया।