जालंधर/वरुणः खुरला किंगरा में चर्चित पादरी अंकुर नरूला के 11 ठिकानों पर इनकम टैक्स की चर्च 38 घंटे तक चली। इस दौरान इनकम टैक्स की टीम ने सभी ठिकानों पर बारीकी की जांच की। अंकुर नरूला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा की इनकम टैक्स की टीम को 38 घंटे तक की गई सर्च के दौरान कुछ नहीं मिला, जिसके बाद उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। अंकुर नरूला ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने सोफिया इंस्टिट्यूट, चर्च, एम्मानुएल स्टोर और उनके रिश्तेदारों, ससुराल इत्यादि में छापेमारी की। पादरी ने कहा कि रेड सुबह 6 बजे डाली गई, जब अधिकतर लोग सो रहे थे। सभी लोगों को घर से बाहर जाने की मनाही कर दी। सिर्फ इमरजेंसी में ही जाने की इजाजत दी।

- Advertisement -